समस्तीपुर : रमजान के आखिरी असरे में इफ्तार के आयोजन का दौर तेज हो गया है. जिले भर में सामाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक वर्ग के लोग रोजेदारों को रोजा खोलवा रहे हैं. सभी धर्म के लोग एक साथ कतारबद्ध होकर आपसी भाईचारे का भी पैगाम देते हैं. रविवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) जिला कमेटी के बैनर तले शनिवार को शहर के मथुरापुर घाट स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ ही अन्य धर्म के लोग शामिल हुए. सामूहिक इफ्तार के साथ लोगों ने सामाजिक सौहार्द एवं परस्पर भाईचारा का संदेश दिया. इस अवसर पर संगठन के युवा जिलाध्यक्ष मो. वसीम ने ईद पूर्व मुस्लिम भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ना तथा भेदभाव मिटाना होता है. संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होते हैं. युवा जिलाध्यक्ष मो. वसीम ने अध्यक्षता की. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर, पप्पू ठाकुर, शिवजी साहनी, मुरारी तिवारी, ज्ञानेंदु, गोलू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है