Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक डॉ कुमार समर्पण की अध्यक्षता में हुई. संचालन उपाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाहा ने किया. इसमें बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये. बीडीओ गौरव कुमार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से सदस्यों को अवगत कराया. बैठक में पीएचसी कोठिया का निरीक्षण का प्रस्ताव दिया गया. साथ ही दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित कार्यों में सुलभता लाने, बीस सूत्री कार्यालय आवंटित कराने, बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारी के विरोध में निदा प्रस्ताव रखा गया. अंत में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 भारतीयों की निर्मम हत्या के विरोध में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर विश्वनाथ सिंह राकेश, सदस्य पंकज कुमार सिंह, बाल कृष्ण साह, शमीम अहमद, कौशल्या देवी, जयकांत चौधरी, संतोष कुमार दास, धर्मशिला देवी, शशिभूषण साह, अनिल कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, प्रमुख पूनम देवी, सीओ आरती कुमारी, आरओ रोहन रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुरभित कुमार, सीडीपीओ कुमारी आलोका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

