Samastipur News:कल्याणपुर : उप प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 8 जनवरी को पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई है. उप प्रमुख दीपक राय के विरोध में 26 सदस्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था. अविश्वास प्रस्ताव का पत्र दिसंबर माह के अंतिम दिनों में पंचायत समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. 39 पंचायत समिति सदस्य 26 सदस्यों ने प्रमुख कृष्णा देवी को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने का आग्रह किया था. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने सभी समिति सदस्यों को पत्र भेज कर बैठे की सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

