Samastipur News: कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई. उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शव लेकर परिजन घर पहुंचे. जिसके बाद जुटे ग्रामीण ने इस बात की सूचना चकमेहसी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव निवासी देवनारायण महतो के 42 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों का बताना है, कि युवक गांव में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता था. जहां काम कर साइकिल से लौटने के क्रम गत 24 दिसंबर की रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टारा सेंट्रल बैंक के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. स्थानीय डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. चकमेहसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

