Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी समागम मनाया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पपिन्दर सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व परमजीत सिंह ने बताया के गुरु तेग बहादुर ने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना परिवार न्यौछावर कर दिया. उन्हीं की याद में यह बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर भाई सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह ने शबद कीर्तन व गुरबाणी पाठ किया. वहीं स्त्री साद-संगत के द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया जा रहा है. गुरु के लंगर की भी सेवा भी चल रही है. गुरुद्वारा परिसर के बाहर भी गुरु के लंगर की सेवा राहगीरों के लिए की जा रही है. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक आयोजित किया जायेगा. लंगर वितरण की सेवा सचिन भटेजा, इन्द्रजीत सिंह, रामिन्दर सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

