11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: बेटी की खुशियों पर मनचलों का ”ग्रहण” : शादी टूटी, पुलिस मौन, दहशत में परिवार

हलई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक ओर मनचले का दबाव बढ़ता जा रहा है.

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक ओर मनचले का दबाव बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस इसमें सुस्ती बरत रही है. पीड़ित परिवार के द्वारा लगातार पुलिस से गुहार लगाई जा रही है. लेकिन अब तक मनचलों को काबू में करने के कोई प्रयास नहीं किये गये हैं. जिसके कारण परिवार की परेशानी बढ़ रही है. मनचलों के हरकत की वजह से बिटिया की शादी टूट चुकी है. बताया जाता है कि मार्च में उसकी शादी होने वाली थी लेकिन कई बार घर से भगाने के कारण उसके होने वाले रिश्तेदार ने शादी करने से मना कर दिया है. इधर, लगातार पीड़ित परिजन के द्वारा पुलिस से गुहार लगाई जा रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से मनचलों के हौसले बुलंद है.

मनचलों की हरकत की वजह से टूट गई बिटिया की शादी

वहीं पीड़ित परिजनों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. पीड़ित परिजन का कहना है कि बड़ी मुश्किल से लड़की के लिए लड़का ढूंढा था. सब कुछ सेट था. जल्द ही उसके घर शहनाई बजने वाली थी. इसी बीच मनचलों के द्वारा उसकी बेटी को घर से भगाने का प्रयास किया गया. इस से रिश्ता बिगड़ गया अब नये वर की तलाश में पूरा परिवार माथा-पच्ची कर रहा है. इधर, मनचले का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है धमकी भी मिल रही है लेकिन अब तक इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाने से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बताया जाता है कि इस मामले में तीन दिन पहले ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गई थी. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार दहशत में है. दोनों पति पत्नी कई बार थाना का चक्कर लगा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel