Samastipur News: हसनपुर : विश्व साक्षरता दिवस पर प्रखंड के मालदह गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें साक्षरता पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने की. कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने घर-घर शिक्षा की पहुंच, साक्षरता के मार्ग की बाधाएं एवं शिक्षा के उत्थान में शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका पर भी चर्चा की. शिक्षक श्री रजक ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही कोई भी व्यक्ति ऊंचाइयों को छू सकता है. इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. ताकि आने वाले समय में एक भी व्यक्ति असाक्षर न रहे. मौके पर अशोक कुमार पासवान, अमरजीत कुमार, विजय पुष्पम, रविशंकर सिन्हा, ललिन्द्र कुमार, शशि कुमार, अवधेश कुमार, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

