13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: हमारे जीवन में अनेक चुनौतियों का आगमन होता रहता है: प्रो मीना

Many challenges keep coming in our lives: Meena

Samastipur News: Many challenges keep coming in our lives: Prof. Meena समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. मीना प्रसाद की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में किया गया. समारोह में उपस्थित स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे जीवन में अनेक चुनौतियों का आगमन होता रहता है. हमें चुनौतियों से भागना नहीं बल्कि चुनौतियों का सामना करना चाहिए. इसके लिए हमें स्वयं को बुद्धि, संयम एवं कौशलयुक्त बनाना होगा. अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अध्ययन की निरंतरता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखना होगा.

Samastipur News: Many challenges keep coming in our lives: Prof. Meena: विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को संतुलित रखना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है

वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को संतुलित रखना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यही प्रतिबद्धता हमें हमारे मंजिल तक पहुंचने वाले सफर को आसान बनाता है. हम युवा यदि ठान लें तो बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. अपनी पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर समय के पन्नों में अमर हो सकते हैं. इस अवसर पर रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आठ विजेता प्रतिभागियों हेमा कुमारी, प्रीति कुमारी, निहारिका कुमारी, रौशन कुमार, सौरव कुमार सुमन, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार एवं शहजाद आलम को प्रधानाचार्य के द्वारा हिन्दी मासिक पत्रिका प्रतियोगिता दर्पण प्रदान कर सम्मानित किया. प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिता दर्पण से मिलने वाले सहयोग पर अपना अपना विचार व्यक्त किया. मौके पर योगेन्द्र राय, दलनायक अमरजीत कुमार , नवनीत कुमार, सुमित भारती, रूचि कुमारी, साक्षी कुमारी, कोमल कुमारी आदि उपस्थित थे. डॉ. आशीष पाण्डेय ने मंच संचालन एवं डॉ. एसएमएएस रजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel