7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर. स्थानीय स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर. स्थानीय स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान मोहनपुर थाने क्षेत्र के मांझा गांव निवासी कमल राय के पुत्र विधान कुमार राय (30) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची बछबाड़ा की जीआरपी ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. परिजनों ने बताया कि युवक घर से ट्रेन पकड़ने के लिए स्थानीय स्टेशन के लिए चला था. उसने मंगलवार को होने वाली अपनी शादी के सिलसिले में रिश्तेदार को आमंत्रण देने के लिए अक्षयवट राय नगर जाने की बात कही थी. जब एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव का तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, तो परिजनों ने इसकी पहचान की. सभी बदहवास स्टेशन की ओर भागे. जीआरपी के अवर निरीक्षक उमेश कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर सहयोगियों के साथ पहुंच मृतक युवक के पास से रेल टिकट व स्वयं का आधार कार्ड बरामद किया. इधर, विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह व पंसस अमर कुमार स्टेशन परिसर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. अपने विवाह के लिए झूम झूमकर सारी तैयारी करने वाला युवक अपनी पत्नी की डोली लाने को बेताब था. इधर, विधि का विधान यह हुआ कि उसकी अर्थी ही उठ गयी. वह अपने विवाह के सारे निमंत्रण पत्र बांट चुका था. घर में गीत नाद शुरू हो चुका था. अतिथियों से घर की रौनक बढ़ चुकी थी. लेकिन, जिसके लिए यह सब हुआ, वही नहीं रहा. बजनी थी शहनाई घर में, क्रंदन का वातावरण पसर गया. सारा गांव मर्माहत है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel