Samastipur News:मोरवा : मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद अब बूथ लेवल एजेंटों की यह जिम्मेवारी है कि हर योग्य वोटर का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो. इसका विशेष ख्याल रखें. चुनाव में सफलता तभी मिलेगी जब कार्यकर्ताओं की बदौलत एक-एक वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करें. यह बातें पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कही. वे शुक्रवार को चकलालशाही चौक पर आयोजित सुशासन की सरकार आपके द्वार और विधानसभा स्तरीय बीएलए टू की बैठक को संबोधित कर रहे थे. पूर्व विधायक ने कहा कि हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता की मौजूदगी अनिवार्य है. विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दूरदर्शी नेता हैं. उनके शासनकाल में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. जदयू प्रदेश प्रवक्ता डॉ मधुरेन्द्र पांडेय ने विकास की गति को बरकरार रखने के लिए एनडीए सरकार की जरुरत बतायी. कहा कि सीएम की उपलब्धियों को जनजन तक भेजें. मौके पर बिरिया देवी, धर्मेंद्र यादव, सिंघेश्वर दास, केदार राय, दुखन सिंह, मनीष यादव, तौफिक आलम, अजय श्रीवास्तव, दिनेश झा, सुरेश दास, मनोज पाल, प्रमोद महतो, संजय रजक, दिनेश चौधरी, संतोष चौधरी, अरुण चौधरी, पवन केसरी, पप्पू खान, देवेंद्र राम, नेमो लाल रजक, मुकेश यादव, राधेश्याम सिंह, राज कुमार राम, श्रवण कुमार झा, मनोहर सिंह, संजीत राय, ललन महतो, कमरुल अंसारी, सुरेश सिंह, रविंद्र कुमार, जितेश चौधरी, संतोष कुमार, रामजन्म राय, संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, संजय सहनी, चौधरी सहनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

