समस्तीपुर : लोको पायलटों की शिकायतों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को भी धरना दिया गया. गुरुवार सुबह 8 बजे से 36 घंटे का सामूहिक उपवास व धरना का कार्यक्रम देर शाम 6 बजे तक शुक्रवार को चला. समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भी मंडल के लोको पायलट सामूहिक उपवास पर बैठे. संयुक्त मंडल सचिव रौशन कुमार सिंह द्वारा इस कार्यक्रम की जानकारी रेल प्रशासन को दी जा चुकी है. समस्तीपुर मंडल में यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में की गई. मुख्य वक्ता एके रावत थे. मंडल के समस्त लोको पायलट अपनी मांग को लेकर 36 घंटे के सामूहिक उपवास पर रहकर गाड़ी परिचालन कर रहे हैं. मौके पर अशोक कुमार, दीपेश कुमार, यूएस चौपाल, शशि रंजन कुमार, श्याम नंदन शर्मा, टुनटुन कुमार, निर्दोष कुमार, पीसी बादल, श्याम सिंह, पीके पप्पू रंजीत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है