12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अनुमंडल वन क्षेत्र में टॉप टेन बदमाशों की सूची अपडेट

सदर अनुमंडल क्षेत्र में टॉप टेन बदमाशों की सूची फिर अपडेट की गई है.

समस्तीपुर. सदर अनुमंडल क्षेत्र में टॉप टेन बदमाशों की सूची फिर अपडेट की गई है. इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के नगर, मुफस्सिल सहित कुल ग्यारह पुलिस थानों में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और शराब की तस्करी से संबंधित तथा अन्य कई संगीन मामलों में शामिल वांछित अपराधियों का नाम शामिल है. टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल दो मोस्ट वांटेड बदमाशों पर 25- 25 हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव भी रखा है. पुलिस अधीक्षक ने टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस थानाें में हत्या, लूट, डकैती समेत संगीत मामलों में शामिल वांछित अपराधियों पर नकेल कसने के लिए टॉप टेन बदमाशों की सूची तैयार की गई है. क्राइम कंट्रोल और लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. टॉप टेन की लिस्ट में शामिल दो वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव सदर अनुमंडल वन क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बम्बईया मिल्की के निवासी सह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड छह निवासी जगदीश राय के पुत्र अमरेश राय का नाम शामिल है. उसके विरुद्ध नगर और मुफस्सिल थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, वसूली से संबंधित चार अलग-अलग मामले दर्ज है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 149/14, 212/21, 214/21 का वांछित अभियुक्त है. उक्त आराेपित के विरुद्ध 25 हजार रुपये इनाम का भी प्रस्ताव रखा गया है. टॉप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव निवासी सह वर्तमान में नगर थाना के आजाद चौक बीएड कालेज मुहल्ला के देवशंकर झा के पुत्र केशव कुमार के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में अपहरण, आर्म्स एक्ट और फरारी से संबंधित तीन अलग-अलग मामले दर्ज है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 150/24, 151/24 का वांछित अभियुक्त है. तीसरे नंबर पर जितवारपुर कन्हैया चौक निवासी संतलाल महतो के पुत्र बलिराम महतो के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाना में लूट, हत्या के प्रयास और चोरी से संबंधित मामलों में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 197/22, 467/22, 15/23 का वांछित अभियुक्त है. चौथे नंबर पर ताजपुर थाना क्षेत्र के दरगाह रोड निवासी मोहम्मद अशरफ के पुत्र साजिद उर्फ बाबूल के विरुद्ध ताजपुर और मुफस्सिल थाना में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट से संंबंधित सात अलग अलग कांड दर्ज है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 47/21, ताजपुर थाना कांड संख्या 443/20, 729/23 का वांछित अभियुक्त है. पांचवें नंबर पर ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव के सूर्यनारायण सहनी के पुत्र मुकुल सहनी के विरुद्ध नगर, मुफस्सिल, ताजपुर, पटोरी, सरायरंजन, दलसिंहसराय और मोहिउद्दीननगर पुलिस थाना में लूट, डकैती और चोरी से संबंधित दस अलग अलग कांडों दर्ज है. सरायरंजन थाना कांड संख्या 165/23, 166/23, मोहिउद्दीननगर थाना कांड संख्या: 14/23, 138/23, 110/23, मुफस्सिल थाना कांड संख्या : 216/23, दलसिंहसराय थाना कांड संख्या : 193/23, पटोरी थाना कांड संख्या : 365/23 का वांछित अभियुक्त है. छठे नंबर पर सरायरंजन थाना के शीतलपट्टी निवासी कमलेश राय के पुत्र चंदन राय के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाना में आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और दंगा भड़काने से संबंधित दो अलग अलग कांड दर्ज है. सरायरंजन थाना कांड संख्या : 16/23, 17/23 का वांछित अभियुक्त है. सातवें नंबर पर कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर वार्ड दो निवासी गणेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ राडीएक्ट के विरुद्ध कर्पूरीग्राम, मुसरीघरारी, सरायरंजन और वैनी थाना में आर्म्स एक्ट और लूट के पांच अलग अलग कांड दर्ज है. सरायरंजन थाना कांड संख्या : 179/23, वैनी थाना कांड संख्या: 40/23 का वांछित अभियुक्त है. आठवें नंबर पर बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी योगेन्द्र महतो के पुत्र लालबाबू महतो के विरुद्ध बंगरा, मुसरीघरारी, ताजपुर और कर्पूरीग्राम पुलिस थाना में शराब तस्करी और लूट से संबंधित दस अलग अलग कांड दर्ज है. मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 10/23, ताजपुर थाना कांड संख्या : 610/22, कर्पूरीग्राम थाना कांड संख्या : 331/24 का वांछित अभियुक्त है. नौंवे नंबर पर वैनी थाना क्षेत्र के वैनी गांव के वार्ड चार निवासी बलदेव राय के पुत्र रामकिशोर राय के विरुद्ध ताजपुर और वैनी थाना में शराब तस्करी से संबंधित चार अलग-अलग कांड दर्ज है. वैनी थाना कांड संख्या: 04/24, 43/24 का वांछित अभियुक्त है. वहीं दसवें नंबर पर सीमावर्ती वैशाली जिला के महिसैर थाना के डीह बिचौली निवासी बिंदा सहनी के पुत्र संजय सहनी के विरुद्ध जिले के सरायरंजन और विद्यापतिनगर थाना में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन अलग अलग कांड दर्ज है. सरायरंजन थाना कांड संख्या : 205/23, विद्यापतिनगर घटहो थाना कांड संख्या 122/23, 129/23 का वांछित अभियुक्त है. उक्त आरोपित के विरुद्ध 25 हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव रखा गया है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि जिलेभर में टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel