उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में बुधवार को मद्य निषेध विभाग की टीम व पुलिस ने बुधवार को एसएच 55 रोसड़ा- समस्तीपुर सड़क पर एक बाइक से शराब ले जा रहा एक तस्कर को पकड़ा. तस्कर की पहचान विभूतिपुर थाना के पटपारा उत्तर निवासी संजीत सहनी का पुत्र राजीव सहनी के रूप बतायी गयी. वहीं, इस दौरान सड़क पर देसी शराब की दर्जनों पाउच बिखर गया. बाइक सड़क किनारे गिरने से एक युवक भी गिरफ्त में आ गया. हालांकि इस दौरान बाइक पर सवार दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार दो युवक रोसड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. इसके पीछे मद्य निषेध विभाग की बोलेरो पर सवार पुलिस दल की टीम खदेड़ रहा था. इसी दौरान घटना स्थल पर सामने दूसरे वाहन को आते देख बाइक सवार का पास देने के लिए सड़क किनारे जैसे ही बाइक को ले गया. वैसे ही पीछे से आ रही मद्य निषेध की टीम ने भाग रहे तस्कर को पकड़ लिया. हालांकि इस बीच एक युवक भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है