कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र की कनौजर पंचायत के वार्ड 1 गंगौरा गांव निवासी शिक्षक राजेश कुमार राय उर्फ आलोक राय के पुत्र की प्रेमिका की लाश प्रेमी बबलू कुमार राय के दरवाजे पर रख कर परिजन घर को लौट गये. मामले में मनीषा कुमारी (26) की लाश वहीं पड़ी है. कोई संस्कार को तैयार नहीं है. महिला की लाश सीमावर्ती जिला मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र के मलाहा टोला के मायके के लोगों ने मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच हत्था पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका के मामा को शव सौंप दिया. जहां से आक्रोशित लोगों ने शव लेकर प्रेमी के घर गंगौरा पहुंचे. इसकी सूचना चकमहेसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव को दी गई. सूचना मिला कि दरवाजे को तोड़ते हुए महिला की लाश रख दी गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सोहित यादव ने बताया कि चकमहेसी पुलिस को जानकारी मिली कि महिला ने प्रेम प्रसंग के कारण अपने मायके में ही आत्महत्या कर ली. सकरा अंचल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला के माता- पिता बेंगलुरु में रहते हैं. अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है