Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के मुसरीघरारी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने पूर्व के दो मामले एवं नया दो मामले कुल चार मामले की सुनवाई की. पूर्व के दोनों मामले को दोनों पक्षों के सहमति से मामले का निष्पादन किया गया. वहीं दो मामले में राजस्व अधिकारी ने दोनों पक्षों को पूर्ण कागजात लेकर अगली तारीख में आने को कहा गया. इधर सरायरंजन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने की. इसमें पूर्व के 6 मामलों की सुनवाई हुई. साथ ही 4 मामले का निष्पादन दोनों पक्ष के सहमति से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है