ताजपुर : खेग्रामस एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर जुलूस निकाला. प्रखंड सह अंचल एवं मनरेगा कार्यालय पर पहुंच कर धरना दिया. इनकी मांगों में गरीब परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का दो लाख रुपये देने, भूमिहीन को वासभूमि एवं आवास, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पहुंच पथ से वंचित दलितों-गरीबों के गांव-टोले में पहुंचपथ बनाने, पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जाॅब कार्ड देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एवं दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने आदि शामिल हैं. जुलूस प्रखंड-अंचल एवं मनरेगा कार्यालय पहुंचकर बारी- बारी से उक्त कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद अंचल कार्यालय पहुंच कर कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की. संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड-अंचल एवं मनरेगा कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आवास सूची बनाने में आवास सहायक उगाही कर रहे हैं. गरीबों के बजाय अमीरों का नाम आवास सूची में दर्ज किया जा रहा है. मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुंशीलाल राय, शंकर महतो, प्रमोद साह, नीलम देवी, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रामबाबू राय, रत्न सिंह, अनिल कुमार, रंजीत सिंह, रजिया देवी, रधिया देवी, महेश्वर शर्मा, बखेरी सिंह, ललन दास, प्रमोद साह, संतोष साह मौजूद थे. अंत में सात सूत्री मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार, अंचलाधिकारी आरती कुमारी, मनरेगा पीओ सुमित कुमार को सौंपकर यथाशीघ्र मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की.
खेमयू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रखी मांगें
उजियारपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने बीडीओ, सीओ, पीएचइडी व मनरेगा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उनकी मुख्य मांगों में आवास योजना में जाब कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने, वास आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन देने, वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन की राशि का भुगतान करने और राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह करने, मनरेगा में छह सौ रुपए दैनिक मजदूरी एवं दो सौ दिन काम देने, फर्जी मस्टर रोल और योजना की जांच करने, जेसीबी से काम पर रोक लगाने आदि मांगें शामिल हैं. अंचल कार्यालय पर सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास ने की. संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपने वादों और घोषणाओं से मुकरने लगी है. सभा को माले नेता फूलबाबू सिंह, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, तंनजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, रोहित कुमार, भीम सहनी, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, सैयदुल जफर अंसारी, निर्धन शर्मा, महेश कुमार सिंह, मनोहर साह, रीना देवी, विजय राम, मीना देवी, मधुकर कुमार, फूल कुमारी, संजीत चौपाल, प्रवीण कुमार ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है