Samastipur News:हसनपुर : जेपी स्पोर्ट्स क्लब हसनपुर की ओर से आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल व रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच बेगूसराय बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाये. जवाब में बेगूसराय की टीम 180 रन ही बना सकी. अतिथि ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट से युवाओं का विकास होता है. इसी बहाने समाज के लोग एकत्रित होते हैं. सामाजिक विकास पर भी चर्चा करते हैं. खेल को खेल भावना से खेलते हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक क्षेत्र की पहचान बनायें. जीएम श्री मित्तल ने कहा कि प्रारंभिक जीवन में क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं. इसलिए क्रिकेट के प्रति खास लगाव है. अपनी ओर से इस क्लब को हर हमेशा प्रोत्साहित करते रहेंगे. मौके पर डॉ अजीत कुमार यादव, महेंद्र आजाद, संदीप कुमार पप्पू, अरुण घोष, आजाद इदरीसी, मुन्ना कुमार, विजय कुमार, सुशील कुमार, लालू जायसवाल, संतोष कुमार, राधा कुमार राय, मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, अमित कुमार, मंजीत कुशवाहा, विशाल कुमार, नीतीश कुमार, हीरा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

