17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर में बोलबम के जयकारों से गूंजायमान रहा कांवरिया पथ

कोनैला से मालती व गावपुर योगी चौक से बेलारी पथ बोलबम के जयकारों से गूंजायमान होता रहा. इतना ही नहीं जलाभिषेक करने जा रहे छोटे छोटे कांवरिया बम का उत्साह चरम पर था.

उजियारपुर : श्रावण की अंतिम सोमवारी को प्रतिवर्ष की भांति बेगूसराय जिले के बछवाड़ा स्थित झमटिया घाट से पवित्र गंगा जल लेकर समस्तीपुर के बाबा थानेश्वर नाथ मंदिर, चंदौली के बाबा सत्यभूषण नाथ मंदिर, लोहागीर के बौधबली मंदिर व परोरिया के झरूल्ला स्थान मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले लाखों महिला व पुरुष कांवरियों की भीड़ प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार शाम से सोमवार की सुबह तक उमड़ती रही. कोनैला से मालती व गावपुर योगी चौक से बेलारी पथ बोलबम के जयकारों से गूंजायमान होता रहा. इतना ही नहीं जलाभिषेक करने जा रहे छोटे छोटे कांवरिया बम का उत्साह चरम पर था. इनके स्वागत व सेवा में समाजसेवी, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने जगह जगह स्टाल लगा रखा था. जिसमें फल,चाय, शर्बत, चाकलेट,गर्म पानी, ठंडा पानी की व्यवस्था की गयी थी, ताकि पथ से गुजरते कांवरियों को परेशानी नहीं हो. वहीं नहाने के लिए झरना व राेशनी की व्यवस्था की गयी थी. भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना रहा. नाजिरपुर मुखिया पति ब्रह्मदेव सिंह, रामचन्द्रपुर अन्धैल मुखिया राम सागर महतो, पतैली पश्चिमी मुखिया चौरसिया चन्द्रशेखर सिंह,गावपुर मुखिया अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, सरपंच मो गजाली ,शिक्षक गौरी शंकर सिंह,रुपनारायण सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह,मालती में मुखिया जागेश्वर बैठा, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह,बेलारी में मुखिया संतोष कुमार झा, सरपंच योगेन्द्र सिंह, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार झा,परोरिया पंचायत में मुखिया श्रीराम साह उर्फ मनोज कुमार सहित दर्जनों समाजसेवी कांवरिया सेवा में रातभर जूटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें