कल्याणपुर . स्थानीय चौक पर मंगलवार को सीओ शशि रंजन एवं अपर प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक झा, एसआई सुमन कुमार व एसआई लल्लू प्रसाद मल्लहा के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल की निगरानी में बुलडोजर चला कर सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया. इससे कारण काफी देर के लिए स्थानीय दुकानदारों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस संबंध सीओ ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी चौक- चौराहों पर लगातार अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में कई चौक-चौराहे पर दुकानदारों के द्वारा स्वयं दुकान को हटाने में जुट गये हैं. जिससे वाहन चालकों में खुशी है. वहीं सड़क किनारे रेड़ी लगवाने वालों में भारी मायूसी देखी जा रही है. मामले में अपार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा का बताना है कि अतिक्रमण खाली करने से पूर्व कई बार माइकिंग कर सभी को खाली करने के लिए समय दिया गया था. समय बीतने के बावजूद खाली नहीं करने पर जेसीबी मशीन से क्षेत्र को खाली कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

