27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:एलएचबी कोच से लैस होगा जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस

दानापुर-जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस में भी अब एलएचबी कोच की सुविधा यात्रियों को मिल पायेगी.

Samastipur News:समस्तीपुर : दानापुर-जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस में भी अब एलएचबी कोच की सुविधा यात्रियों को मिल पायेगी. यह ट्रेन अभी फिलहाल आइसीएफ कोच के साथ संचालित की जाती है. उम्मीद है अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसे एलएचबी कोच के साथ परिचालित किया जायेगा. पहले ही ट्रेन को एलएचबी कोच में बदलने के लिए प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है. एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं, जिससे ये हल्के तो होते ही हैं. साथ ही इनकी मजबूती भी काफी ज्यादा होती है. इन कोचों में आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर सस्पेंशन होता है, जिससे झटके कम लगते हैं और सफर स्मूथ लगता है. इसके अलावा इन कोचों में एंटी क्लाइम्बिंग फीचर होता है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो भी जाये, तो ये कोच एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं. इससे यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा काफी हद तक सुनिश्चित हो जाती है. इन कोचों में सिस्टम लगा होता है, जिससे ट्रेन के डिब्बे आपस में मजबूत तरीके से जुड़े रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel