28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने रोसड़ा में ज्वेलरी दुकान से साढ़े तीन लाख मूल्य के जेवरात उड़ाये

उचक्का गिरोह के बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को रोसड़ा बाजार स्थित गोल्ड हाउस नामक ज्वेलर्स दुकान में जेवर खरीदने के बहाने साढे तीन लाख मूल्य के सोने के जेवरात से भरे डब्बे लेकर चंपत हो गये.

रोसड़ा : उचक्का गिरोह के बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को रोसड़ा बाजार स्थित गोल्ड हाउस नामक ज्वेलर्स दुकान में जेवर खरीदने के बहाने साढे तीन लाख मूल्य के सोने के जेवरात से भरे डब्बे लेकर चंपत हो गये. जबतक पता चला तब तक उचक्का मोटरसाइकिल से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से घटना की पूरी जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना से हक्का-बक्का हुए सर्राफा व्यवसायी स्व योगेंद्र ठाकुर के पुत्र सत्येंद्र ठाकुर ने थाने को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि उनकी गर्ल्स हाई स्कूल रोड स्थित गोल्ड हाउस नामक ज्वेलर्स दुकान में प्रतिदिन की भांति दिन के 11:00 बजे वे काउंटर पर बैठे थे. इसी क्रम में ग्राहक के रूप में एक व्यक्ति उनके दुकान पर आया. एक चांदी की चेन 950 रुपए देकर खरीदी. तत्पश्चात दुकान पर श्री ठाकुर को अकेला देख उन्हें भ्रमित करते हुए उक्त ग्राहक ने सोने के जेवर से भरे डिब्बे चुपके से लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में घटना की पूरी वारदात कैद है. चोरी गए सामानों में सोने का टीका दो पीस, टॉप्स 5 पीस, हनुमानी चार पीस, अंगूठी चार पीस, अंगूठी डायमंड एक पीस, जितिया एक पीस, सोना टुकड़ा 6 ग्राम बताए गए हैं. जिसका कुल वजन साढे 55 ग्राम है. थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुट गई है.

कर्पूरी बस स्टैंड से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: समस्तीपुर :

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर शहर के कर्पूरी बस स्टैंड के समीप पिट्ठू बैग में शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर डीह निवासी उपेंद्र राम के पुत्र अभिषेक कुमार एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी हजारी राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में बताई गई है. पुलिस हिरासत में आरोपितों से पूछताछ जारी है. उत्पाद थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्वालियर- बरौनी मेल ट्रेन से कुछ तस्कर शराब की खेप ला रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने थानेश्वर मंदिर पुल के समीप घेराबंदी बना रखी थी. दो युवक पिट्ठू बैग लेकर ट्रेन से उतरे. पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगे. उत्पाद टीम ने पीछा कर दोनों को कर्पूरी बस स्टैंड के पास पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपितों के पास से पिट्ठू बैग में ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 113 एवं 8 पीएम ब्रांड का 180 एमएल का 30 पीस 143 टेट्रा पैक का विदेश शराब बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें