Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय आज लोहिया आश्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर उनके तैल चित्र पर पुष्प एवं माला देकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि सरदार पटेल भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता थे. आजादी के बाद देशी रियासतों का भारत गणराज्य में विलय कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. आज के भारत का मानचित्र उनके प्रयासों का ही परिणाम है. सरदार पटेल भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे. श्रद्धांजलि देने वालों में सुबोध सिंह, अनस रिजवान, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, अशरफी सहनी, रंजीत कुमार फोजी, नरेंद्र भगत, रत्न चौधरी, सज्जन राय, मिथिलेश झा, विनोद सिंह, गौरव शर्मा, सुजीत कुमार, प्रकाश वर्मा, मंतोष पटेल, सोहन पटेल, नौशाद अंसारी, गुड्डू कुशवाहा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

