8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर, हाजीपुर व छपरा स्टेशन पर खुलेगा जन औषधि केंद्र

रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने के प्रयास में रेलवे ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पीएमबीजेके स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट के तहत समस्तीपुर और हाजीपुर स्टेशन का चयन किया है.

समस्तीपुर : रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने के प्रयास में रेलवे ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पीएमबीजेके स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट के तहत समस्तीपुर और हाजीपुर स्टेशन का चयन किया है. दूसरे चरण में देशभर के प्रोजेक्ट के लिए पहचाने गये 61 स्टेशनों की सूची में बिहार से चार स्टेशन शामिल हैं. समस्तीपुर, हाजीपुर के अलावा भागलपुर और आरा, छपरा में भी स्टेशन पर यह स्टॉल स्थापित किये जायेंगे. बताते चलें कि अभी समस्तीपुर रेल मंडल में दरभंगा स्टेशन को पहले चरण में योजना के लिए चयनित किया गया है. स्थापित करने के उद्देश्य सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवा और उपभोग्य वस्तुएं जन औषधि उत्पाद उपलब्ध कराने के सरकार के मिशन को बढ़ावा देना है. सस्ती कीमतों पर दवा उपलब्ध कराकर समाज के सभी वर्गों के बीच कल्याण को बढ़ाना है. रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. इस योजना के तहत पीएमबीजेके को वांछनीय यात्री सुविधा माना जायेगा. तदनुसार रेलवे वाणिज्यिक लाइनों पर लाइसेंसधारियों द्वारा संचालन के लिए स्टेशनों के परिसंचरण क्षेत्रों में निर्मित आउटलेट प्रदान करेगा. आउटलेट सुविधाजनक स्थानों पर सर्कुलेटिंग एरिया, कॉन्कोर्स में स्थित होंगे ताकि आने वाले और बाहर जाने वाले दोनों यात्रियों को लाभ हो. रेलवे मंडलों द्वारा चिन्हित स्थानों पर लाइसेंसधारियों द्वारा पीएमबीजेके की स्थापना और संचालन किया जायेगा. आइआरइपीएस के माध्यम से संबंधित रेलवे मंडलों की तरह ई-नीलामी द्वारा स्टॉल प्रदान किये जायेंगे. पीएमबीजेके आउटलेट के सफल बोलीदाताओं को दवा की दुकान चलाने के लिए आवश्यक अनुमति और लाइसेंस प्राप्त करना होगा. दवाओं के भंडारण के लिए सभी वैधानिक आवश्यकताओं का पालन करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें