रोसड़ा . थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में 17 वर्षीय कोलहट्टा गोंदवारा गांव निवासी सुधारी पासवान के पुत्र सूरज कुमार की बदमाशों द्वारा चाकू गोद कर घायल कर देने के पश्चात इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई. एक सप्ताह पूर्व 19 मार्च को चार की संख्या में बदमाशों ने उसे चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. गुरुवार को मृतक का शव गांव पहुंचा. जहां आकर्षित ग्रामीणों ने भिरहा पूरब पंचायत के भावा दास स्थल के निकट रोसड़ा-दुधपुरा पथ पर मृतक के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है. लोग अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र घटना से दस दिन पूर्व बाहर से आया ही था. घटना की खबर सुनकर 20 मार्च को पिता भी हरियाणा से चलकर अपने गांव आये थे. वे अपने पुत्र का इलाज समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में करवा रहे थे. मृतक की मां ने बताया है कि वह काफी गरीब है. कई गांव से चंदा कर पुत्र के इलाज हेतु पैसे जुटाए थे. बावजूद उनके पुत्र नहीं बच सके. परिवार वाले एवं ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है