Samastipur News:मोरवा : भक्तों का आज भी यती बाबा कल्याण करते रहते हैं. यह बात कहीं अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ के अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर सत्यनारायण मिश्र सत्य ने जय बाबा यती पुस्तक के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए. केएसआर कॉलेज सराय रंजन के प्रो अवधेश कुमार झा लिखित जय बाबा यती पुस्तक का लोकार्पण किया गया. लेखक प्रो झा ने बताया कि यती बाबा और उनके शिष्य व्यास बाबा एवं यती स्थान का इतिहास द्रोण बार वंश संस्थापक राय गंगा राम सिंह के ऐतिहासिक काल से भी पहले से चला आ रहा है. लकी बाबा का ऐतिहासिक गति स्थान आज भी परम जागृत शक्ति स्थल है, जहां लोग झूठ बोलने से आज भी घबराते हैं. ज्योति बाबा का इतिहास एवं उनकी महानता जय बाबा ज्योति पुस्तक में वर्णित किया गया है. मौके पर सुनील कुमार राय, पंडित सुरेश झा, पंडित राज कुमार मिश्र, रामशरण दास, पंडित कृष्ण कुमार झा, पंडित मिंटू कुमार झा उर्फ मणि राम दास, गोविंद कुमार झा, विनय कुमार झा, मनोज कुमार झा, अंजनी कुमार झा, विवेकानंद झा, सुबोध कुमार झा, प्रशांत कुमार झा द्वारा पुस्तक का लोकार्पण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है