Samastipur News: बिथान: लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बिथान प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. बीते कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सुबह और देर शाम तक छाया रहने वाला कोहरा लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है. आवागमन में कठिनाइयां बढ़ जाती है. बिथान बाजार, चांदनी चौक, रेलवे स्टेशन रोड व बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. सुबह से लेकर देर रात तक चौक-चौराहों पर अलाव जलते रहते हैं. जहां राहगीर, रिक्शा चालक, मजदूर और दुकानदार ठंड से बचने के लिए एकत्र दिखाई देते हैं. कई स्थानों पर यह व्यवस्था निजी स्तर पर स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है जो सामाजिक सहयोग और आपसी संवेदनशीलता का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है. लगातार बढ़ती ठंड का असर स्थानीय व्यवसाय पर भी साफ नजर आ रहा है. बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं. जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है. दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अलाव जलाकर बैठे रहते हैं. लेकिन ठंड और कोहरे के कारण आवाजाही कम होने से बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसरने लगता है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र में सुबह के समय इतना घना कोहरा छा जाता है कि सड़कें तक नजर नहीं आती. खेतों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. फसलों पर भी ठंड व नमी का असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है. किसान लगातार मौसम साफ होने और धूप निकलने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. हालात को गंभीर बना रही है धूप की लगातार अनुपस्थिति मानो ठंड बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हों. दिनभर में एक बार भी धूप के दर्शन नहीं होते. इससे ठंड का असर दोगुना हो गया है. लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. कुल मिलाकर ठंड और कोहरे की इस दोहरी मार ने बिथान प्रखंड में आम जनजीवन, व्यवसाय और कृषि तीनों को प्रभावित किया है. ऐसे में लोगों की निगाहें मौसम के मिजाज के बदलने और राहत की धूप पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

