समस्तीपुर : कर्मभूमि एक्सप्रेस में नाबालिग बच्चों को काम के लिए ले जाने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन की औचक जांच की. इस दौरान बीबीए के शिव पूजन कुमार, चाइल्डलाइन समस्तीपुर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, जीआरपी सब इंस्पेक्टर ज्वाला प्रसाद व सीआइबी के आकाश कुमार ने कर्मभूमि एक्सप्रेस के सामान्य कोचों में जांच-पड़ताल की. लेकिन किसी बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया जा सका. हालांकि इस संबंध में कोच में यात्री आपस में चर्चा करते नजर आये. मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन समिति के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर शिवपूजन कुमार ने बताया कि इस तरह ट्रैफिककर के लिए लगातार आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा.
देसुआ, मुक्तापुर सहित चार रैक प्वाइंट पर नई कैटरिंग स्टॉल की तैयारी
समस्तीपुर : रैक प्वाइंट पर कार्यरत श्रमिकों को खानपान की सुविधा मिल सके इसके लिए रेलवे तैयारी में जुट गया है. निकटवर्ती चार स्टेशनों पर के रैक प्वाइंट पर नई कैटरिंग स्टॉल खोलने की योजना बनाई गई है. इसमें मुक्तापुर, भगवानपुर देसुआ, दरभंगा और लहेरियासराय स्टेशन शामिल हैं. इस रैक प्वाइंट पर एक-एक कैटरिंग स्टॉल खोले जायेंगे. इसमें रेलवे की ओर से खानपान की सामग्री उपलब्ध होगी. फिलहाल अधिकांश रैक प्वाइंट पर कोई कैटरिंग स्टॉल कार्यरत नहीं है. इसके कारण मजदूरों को रैक प्वाइंट पर सामान अनलोडिंग के बाद खानपान के लिए घर से ले गये सामानों पर ही निर्भर रहना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है