Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल ने सुरक्षा एवं राजस्व संरक्षण को लेकर 23 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक मंडल के सभी स्टेशनों एवं ऑन-बोर्ड ट्रेनों में 15 दिवसीय विशेष टिकट जांच अभियान शुरू किया गया. इस विशेष अभियान का उद्देश्य टेम्पर्ड, फर्जी एवं धोखाधड़ी वाले टिकटों का पता लगाना, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना व यात्रियों को केवल अधिकृत स्रोतों से टिकट खरीदने के प्रति जागरूक करना है. अभियान के दौरान सभी मुख्य टिकट निरीक्षक कमर्शियल सुपरवाइजर को अतिरिक्त सतर्कता के साथ गहन टिकट जांच करने एवं संदिग्ध टिकट मिलने पर तुरंत पकड़ कर पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया गया है. स्टेशनों पर सार्वजनिक उद्घोषणा के माध्यम से जागरूकता किया जा रहा है. यात्रियों को अधिकृत टिकट काउंटर व रेलवे मोबाइल ऐप से ही टिकट खरीदने हेतु प्रेरित करने के लिए सभी स्टेशनों पर नियमित उद्घोषणा सुनिश्चित की जा रही है.
टेंपर्ड टिकट
अनारक्षित टिकट के प्रिंटिंग में छेड़छाड़ कर टेंपर्ड टिकट बना दिया जाता है. ऐसे में भोले भाले यात्रियों को स्टेशन पर मौजूद दलाल झांसे में लेकर फर्जी टिकट थमा देते हैं. जब यात्री इसे वापस करने काउंटर पर जाता है तो टिकट मिलान करने के बाद पता चलता है की टिकट फर्जी है. ज्यादातर यह मामले ऐसे जगह पर आते हैं जहां से ट्रेन ओरिजनेटिंग खुलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

