29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केंद्र पर शुरू हुई इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

शहर के तीन केंद्रों पर सोमवार से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा पहले दिन कदाचार मुक्त संपन्न हुई. यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दो पालियों में आयोजित की गयी.

समस्तीपुर : शहर के तीन केंद्रों पर सोमवार से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा पहले दिन कदाचार मुक्त संपन्न हुई. यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दो पालियों में आयोजित की गयी. शहर के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, मोडेल इंटर विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन को इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है. केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल ने एक-एक परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर केंद्र के अंदर इंट्री दी. साथ ही जो परीक्षार्थी जूते मोजे पहने थे उन्हें खोलकर केंद्र के अंदर जाने की हिदायत दी गयी. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले तत्वों पर नजर रखी जा रही है. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीईओ ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में 640 परीक्षार्थी आवंटित थे, इनमें से 550 उपस्थित हुए और 90 अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली में 947 की जगह 861 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 86 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेकर जायेंगे. यह नियम वीक्षकों पर भी लागू किया गया है. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वाच, स्मार्ट वाच एवं मैग्नेटिक वाच आदि लेकर जाना वर्जित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें