10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व संग्रह की खराब स्थिति पर तीन विभाग के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश

जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा आंतरिक संसाधन की बैठक की गयी. सभी विभागों को शत-प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य विरुद्ध राजस्व संग्रह का निर्देश दिया गया.

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा आंतरिक संसाधन की बैठक की गयी. सभी विभागों को शत-प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य विरुद्ध राजस्व संग्रह का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खनन विभाग, विद्युत विभाग तथा राजस्व विभाग के राजस्व संग्रह की स्थिति बहुत खराब है. जिलाधिकारी ने तीनों विभाग के संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. सभी विभाग को अगली बैठक से पूर्व राजस्व संग्रह में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला कृषि कार्यालय के द्वारा 94.75 प्रतिशत, नगर परिषद दलसिंहसराय के द्वारा 50 प्रतिशत, जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा 45.95 प्रतिशत, वन प्रमंडल कार्यालय के द्वारा 41.88 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, शाहपुर पटोरी के द्वारा 41.28 प्रतिशत, जिला सहकारिता कार्यालय के द्वारा 35.50 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय,किशनपुर के द्वारा 34.92 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, रोसड़ा के द्वारा 34.26 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, दलसिंहसराय के द्वारा 32.27 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, समस्तीपुर के द्वारा 32.29 प्रतिशत, राज्यकर संयुक्त आयुक्त के द्वारा 32.27 प्रतिशत, नगर परिषद, रोसड़ा के द्वारा 28.17 प्रतिशत, जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा 26.44 प्रतिशत, नगर निगम, समस्तीपुर के द्वारा 25.34 प्रतिशत, विद्युत कार्यालय, रोसड़ा के द्वारा 20.60 प्रतिशत, विद्युत कार्यालय, समस्तीपुर के द्वारा 19.61 प्रतिशत, विद्युत कार्यालय, दलसिंहसराय के द्वारा 17.91 प्रतिशत, मापतौल कार्यालय के द्वारा 17.27 प्रतिशत, भू-राजस्व संग्रहण जिला खनन कार्यालय के द्वारा 13.53 प्रतिशत राजस्व संग्रह जून 2024 तक आंतरिक संसाधन से किया गया.

किस विभाग को कितना मिला वार्षिक लक्ष्य

जिला कृषि कार्यालय को 11.22 लाख, नगर परिषद दलसिंहसराय को 55.86 लाख, जिला मत्स्य कार्यालय को 91.60 लाख, वन प्रमंडल कार्यालय को 50 लाख, निबंधन कार्यालय, शाहपुर पटोरी को 1761 लाख, जिला सहकारिता कार्यालय को 12 लाख, निबंधन कार्यालय,किशनपुर को 3674 लाख, निबंधन कार्यालय, रोसड़ा को 6264 लाख, निबंधन कार्यालय, दलसिंहसराय को 3532 लाख, निबंधन कार्यालय, समस्तीपुर को 10306 लाख, राज्यकर संयुक्त आयुक्त को 10224.36 लाख, नगर परिषद, रोसड़ा को 92.02 लाख, जिला परिवहन कार्यालय को 9110 लाख, नगर निगम, समस्तीपुर को 934.56 लाख, विद्युत कार्यालय, रोसड़ा को 11711.52 लाख, विद्युत कार्यालय, समस्तीपुर को 23439.96 लाख, विद्युत कार्यालय, दलसिंहसराय को 14036.04 लाख, मापतौल कार्यालय को 250.08 लाख, भू-राजस्व संग्रहण को 1375 लाख, जिला खनन कार्यालय को 5829.86 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

किस विभाग ने कितने लाख रुपये की वसूली कीजिला कृषि कार्यालय ने 10.63 लाख, नगर परिषद दलसिंहसराय ने 27.93 लाख, जिला मत्स्य कार्यालय ने 42.09 लाख, वन प्रमंडल कार्यालय ने 20.94 लाख, निबंधन कार्यालय, शाहपुर पटोरी ने 727 लाख, जिला सहकारिता कार्यालय ने 4.26 लाख, निबंधन कार्यालय,किशनपुर ने 1283 लाख, निबंधन कार्यालय, रोसड़ा ने 2146 लाख, निबंधन कार्यालय, दलसिंहसराय ने 1175 लाख, निबंधन कार्यालय, समस्तीपुर ने 3328 लाख, राज्यकर संयुक्त आयुक्त ने 3299.25 लाख, नगर परिषद, रोसड़ा ने 25.88 लाख, जिला परिवहन कार्यालय ने 2408.43 लाख, नगर निगम, समस्तीपुर ने 236.82 लाख, विद्युत कार्यालय, रोसड़ा ने 2419.58 लाख, विद्युत कार्यालय, समस्तीपुर ने 4595.89 लाख, विद्युत कार्यालय, दलसिंहसराय ने 2513.61 लाख, मापतौल कार्यालय ने 43.19 लाख, भू-राजस्व संग्रहण ने 185.97 लाख, जिला खनन कार्यालय ने 678.81 लाख रुपये राजस्व की वसूली की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें