Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी का असर आम जनजीवन पर व्यापक तरीके से पड़ने लगा है. अत्यधिक गर्मी के कारण हीट वेव से आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियां भी आ सकती है. इससे खासकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व धात्री महिलाओं को भी परेशानी आ सकती है. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की आपातकालीन बैठक आहूत हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने की. संचालन बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि लू से ग्रसित गंभीर मरीजों के इलाज में समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. वहीं हीट वेव को लेकर सभी आशा कार्यकर्ताओं को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही बचाव को लेकर अपने पोषक क्षेत्र में आम जनों के बीच जागरूकता अभियान संचालित करने की बात कही गई. इस क्रम में जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर चंदा कुमारी, सुधा देवी, रेणु देवी, रिंकू देवी, विभा कुमारी, तरन्नुम प्रवीण, सीता देवी, खुशबू कुमारी, सुनीता कुमारी, अकली देवी, रेखा कुमारी, माहा कुमारी, सुनैना कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है