Samastipur News:हसनपुर : स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को डीएसपी सोनल कुमारी की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की गई. इसमें हसनपुर, बिथान व सिंघिया के बैंकों के कर्मी, सीएसपी संचालक, पेट्रोल पंप संचालक, नॉन बैंकिंग, गोल्ड लोन एवं ब्रांडेड ज्वैलरी शॉप संचालक ने भाग लिया. इसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र, पेट्रोल पंप और ज्वेलरी शॉप संचालक को आवश्यक निर्देश दिये गये. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था, अलार्म की व्यवस्था, आपातकालीन, पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर लिखे होने आदि के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने उपस्थित बैंकिंग व अन्य प्रतिष्ठानों के कर्मियों को एहतियातन व्यवसाय की गोपनीयता रखने व अन्य सुरक्षा संबंधी मानकों को बताया. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, रंजीत कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, आशीष कुमार, हर्ष कुमार, कुमार राजीव राज, प्रशांत रंजन, किशन कुमार, ज्ञान रंजन, संजीव कुमार, संदीप पोद्दार, अनिल कुमार मिश्रा, परवेज अली, विक्की कुमार, संदीप पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है