Samastipur News: कल्याणपुर : प्रखंड के बीएलओ की बैठक बुधवार को पंचायत समिति भवन में हुई. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बीएलओ के कार्य की समीक्षा की. जिनका कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई. मतदाता के नाम में अशुद्धि फोटो धुंधला यानी सुधार संबंधी जो भी कार्य था . उसको दूर किया जाना निर्धारित है. एक ही मतदान केंद्र पर दोहरी प्रविष्टि यानी मतदान के दो पर नाम संबंधी को चिन्हित करके उसको सत्यापन कर सबमिट किया जाना भी निर्धारित है. बीडीओ ने अगली बैठक से पूर्व हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

