Samastipur News:खानपुर : आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर 132 वारिसनगर विधानसभा अंतर्गत खानपुर प्रखंड के बीएलओ की बैठक प्रखंड सभागार में हुई. अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने की. बीएलओ को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आप लोग साफ, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची का निर्माण करें. ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके. बीडीओ ने श्री चंद्रा ने कहा कि खानपुर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. इस ओर हमें सच्ची ईमानदारी और पूरी तन्मयता से कार्य करना है. कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुटे नहीं. इस बात का ध्यान रखें. किसी मतदाता के नाम, पिता के नाम, उम्र व पता में त्रुटि हो या मतदाता का स्थानांतरण करना हो तो प्रपत्र 8 भराने का निर्देश दिया. मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा के बारे में प्रपत्र के आधार पर जानकारी प्राप्त की. कहा कि मतदान केंद्र भवन, शौचालय, रैम्प, बिजली, फर्नीचर, पेयजल, छाया आदि की पर्याप्त सुविधा होना आवश्यक है. इसके लिए अभी से आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित किया जाये. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर लाल बाबू, दिलीप कुमार राम, बीएलओ रामप्रवेश राय, संजय कुमार, अर्चना कुमारी, मुकेश कुमार, परमानंद मंडल, देवानंद प्रसाद, कमलकांत राय, अजय कुमार सहनी, कैलाश सहनी, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी, रश्मि कुमारी, सुनील कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है