Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : समग्र विकास व बेहतर सुविधा के लिए सहयोग अपेक्षित है. किसानों के हितार्थ विकासीय कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को वर्तमान परिवेश में समन्वयकारी नीति अपनाने की जरूरत है. ताकि खेती किसानी की समस्याओं का निराकरण में मदद मिल सके. यह बातें सोमवार को मोहनपुर स्थित ई किसान भवन के सभागार नवगठित प्रखंड किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख अमर कुमार राज ने कही. अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार मल्लिक ने किया. इस दौरान सदस्यों को कर्तव्यों एवं जिम्मेवारियों का पाठ पढ़ाया गया. इस क्रम में प्रखंड को कृषि जलवायु के दृष्टिकोण से विकसित करने, किसानों को नवीनतम तकनीक की जानकारी देने, सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को देने व इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने, किसानों की समस्याएं सुनने व समाधान में मदद करने पर जोर देने की बात कही गई. इस क्रम में सदस्यों ने बीज वितरण, रबी फसल का लक्ष्य निर्धारण, उर्वरक की उपलब्धता सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए सहयोग की बात कही. इस मौक पर कृषि समन्वयक अमरेंद्र कुमार राय, विशाल कुमार, शिव आशीष रंजन, आलोक कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राजदेव राय, राजेश कुमार महतो, मंजू देवी, कुंती देवी, अमरजीत सिंह, शंकर राम, प्रवित पटेल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

