21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर्व पर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के इन स्टेशनों पर 10 दिन नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

Indian Railways: छठ पर्व को लेकर यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने बड़ा कदम कदम उठाया है. इस कड़ी में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और सीतामढ़ी इन पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद रहेगी.

Indian Railways: आस्था का महापर्व छठ को लेकर यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने बड़ा कदम कदम उठाया है. इस कड़ी में मंडल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक समस्तीपुर मंडल के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों यानी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और सीतामढ़ी पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद रहेगी.

नियंत्रित होगी अनावश्यक भीड़

सामान्य दिनों की तुलना में हर वर्ष इन सभी स्टेशनों पर छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और स्टेशन परिसरों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा.

टिकट रहने पर स्टेशन में एंट्री

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवधि में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी जिनके पास मान्य आरक्षित या सामान्य यात्रा टिकट होगा. इससे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित होगी. भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) की तैनाती बड़ेगी. टिकट जांच और एंट्री गेट पर सुरक्षा स्कैनिंग की व्यवस्था भी कड़ी रहेगी.

यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता

जानकारी के अनुसार इस निर्णय से न सिर्फ यात्रियों के सुरक्षित चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी, बल्कि स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बलों और कर्मियों को भी भीड़ प्रबंधन में आसानी होगी. प्लेटफॉर्म पर नियंत्रित भीड़ रहने से यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय और आरक्षण काउंटर का उपयोग भी सही ढ़ंग से हो सकेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे की अपील

वहीं, दूसरी ओर रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा की योजना पहले बनाएं और अनावश्यक रूप से स्टेशन परिसर में प्रवेश से बचें. रेलवे का कहना है कि यह अस्थायी व्यवस्था पर्व के दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संचालन को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए हो रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Special Train: छठ पर्व पर घर आने वालों के लिए गुड न्यूज, 24 नवंबर तक चलेंगी 1205 स्पेशल ट्रेनें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel