16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Special Train: छठ पर्व पर घर आने वालों के लिए गुड न्यूज, 24 नवंबर तक चलेंगी 1205 स्पेशल ट्रेनें

Bihar Special Train: छठ महापर्व में शामिल होने के लिए घर आने वाले लोगों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. इस कड़ी में आज दिल्ली से 17 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जबकि गुरुवार को दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से कुल 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं.

Bihar Special Train: छठ महापर्व के दौरान ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अगले चार दिनों में 1,205 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने बताया कि नियमित ट्रेनों के अलावा 10,700 आरक्षित और 3,000 अनारक्षित ट्रेनें उत्सव की भीड़ को मैनेज के लिए चलाई जाएंगी.

2 साल के डेटा पर तैयार हुआ मॉडल

जानकारी के अनुसार पिछले 2 साल के डेटा के आधार पर एक मॉडल तैयार किया गया है. जिसके बाद दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से गुरुवार को कुल 30 स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई हैं. वहीं आज (शुक्रवार) को 17 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

वार रूम से हो रही निगरानी

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत रेलवे ने स्टेशनों पर सही तरीके से एंट्री के लिए होल्डिंग और वेटिंग एरिया बनाए हैं. रेल मंत्री ने बताया कि डिवीजन, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर वार रूम स्थापित किए गए हैं, जो सभी स्थानों से लाइव फीड हासिल करते हैं. सभी प्रमुख स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था है.  

यात्रियों के लिए सुविधाएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बना स्थायी होल्डिंग एरिया यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रहा है. इसमें 7000 से अधिक लोगों के ठहरने की क्षमता है. 150 पुरुषों और 150 महिलाओं के लिए शौचालय, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, टिकट काउंटर और मुफ्त आरओ पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में चल रही 2,220 स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक पूरे भारत में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. इनमें से 2,220 ट्रेनें बिहार के लिए हैं.

इसे भी पढ़ें: चिराग ने मुकेश सहनी पर कसा तंज…बोले खुद डिप्टी सीएम ले लिया, किसी और की चिंता नहीं

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel