30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railway IRCTC: जयनगर से भागलपुर के बीच नयी ट्रेन चलाने की तैयारी, एक दर्जन से अधिक सवारी 
ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव

इस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल जाती है तो मिथिला व अंग के बीच सालों से ट्रेन के परिचालन की उम्मीद जग जायेगी.

समस्तीपुर : जयनगर से भागलपुर के बीच नये ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. अगर रेलवे की ओर से इस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल जाती है तो मिथिला व अंग के बीच सालों से ट्रेन के परिचालन की उम्मीद जग जायेगी.

वहीं रेल मंडल के प्रमुख रुटों पर भी एक दर्जन से अधिक मेमू व डेमू ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. विगत 18 नवंबर को 510 स्पेशल पीटी एक्सवी के पत्रांक के अनुसार ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है.

उसमें इन ट्रेनों को शामिल किया गया है, जिन ट्रेनों के नाम इसमें शामिल किये गये हैं, उसमें 03311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू सवारी ट्रेन, 03312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी ट्रेन, 03350 समस्तीपुर से सहरसा मेमू सवारी गाड़ी, 03349 सहरसा-समस्तीपुर सवारी ट्रेन का नाम शामिल हैं.

इसके साथ ही 03252 समस्तीपुर-सहरसा, 03251 सहरसा-समस्तीपुर सवारी ट्रेन, 03269 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू सवारी ट्रेन, 03270 मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, 03314 बरौनी-कटिहार, 03313 कटिहार-बरौनी सवारी ट्रेन का नाम शामिल हैं.

समस्तीपुर से एलटीटी के लिए भी दी गयी ट्रेन

समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन दी गयी है. समस्तीपुर से यह ट्रेन 27 व 30 नवंबर को 9.50 बजे रवाना होगी. वहीं दरभंगा से जलांधर सिटी के लिये 05251 ट्रेन 28 नवंबर को दरभंगा से 3.30 बजे रवाना होगी.

02577 दरभंगा से मैसुर 24 नवंबर को दरभंगा से 15.45 बजे रवाना होगी. 05211 दरभंगा से अमृतसर पूजा स्पेशल 30 नवंबर को दरभंगा से 17.10 बजे रवाना होगी.04407 दरभंगा से नयी दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल 24 व 27 नवंबर को दरभंगा से 20.45 बजे रवाना होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें