Samastipur News:रोसड़ा : गंभीर घटनाओं में वरीय पुलिस पदाधिकारी त्वरित रूप से घटनास्थल पहुंचे. घटनाओं के डिक्टेशन का हर संभव प्रयास करें. इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग और गश्ती ये दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण टूल्स हैं जो क्राइम कंट्रोल में मदद करती है. यह बातें दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम ने कही. वे बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का औपचारिक निरीक्षण करने पहुंची थी. बताया कि मुख्यतः वे डीएसपी कार्यालय में जो भी रिकार्ड संधारित होते हैं, उसका उन्होंने डिटेल समीक्षा की है. साथ ही बेहतर संधारण के निर्देश दिये हैं. इसके साथ आगामी चुनाव और अपराध नियंत्रण के लिए बहुत सारे निर्देश दिये गये हैं. पदाधिकारी को वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि पुलिस की उपस्थिति क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर होनी चाहिए. रात्रि गश्ती होनी चाहिए. गंभीर एवं पुराने केसों के निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए रणनीति बन चुकी है. जिसे इंप्लीमेंट किया जा रहा है. जेल में बंद क्रिमिनल की मॉनिटरी एवं उनके विरुद्ध कार्यवाइयां भी हो रही है. मौके पर सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

