Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के संभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा बिहार के निपुण शिक्षकों का एक दिवसीय क्षमतावर्धन एवं सम्मान समारोह मदन मोहन झा सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्राथमिक शिक्षा सहिला, उप-निदेशक प्राथमिक शिक्षा, एससीआरटी तथा मिशन निपुण बिहार टीम के नेतृत्व में किया गया. राज्य के 38 जिलों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को निपुण शिक्षक की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई. शहर उमवि मोहनपुर में पदस्थापित शिक्षक ऋतुराज जायसवाल को भी यह सम्मान प्रदान किया गया. ऋतुराज को यह सम्मान मिशन निपुण बिहार में उनकी सर्वोच्च सहभागिता, नवाचार, प्रतिबद्धता तथा गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित शिक्षण पद्धति, प्रशिक्षण कौशल और विद्यालय स्तर पर सकारात्मक बदलाव करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में समस्तीपुर को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं. शिक्षक ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले वर्षों में कई नई चुनौतियां सामने आएंगी, जिनका सामना केवल वे युवा कर सकेंगे, जिनके पास उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा होगी और जो नए समय के लिए उपयोगी कौशलों से लैस होंगे तथा जीवनभर नए ज्ञान एवं कौशल सीखने के लिए तत्पर रहेंगे. यह उत्कृष्टता उन्हें उन्हीं संस्थानों से प्राप्त होगी, जिनकी कार्य संस्कृति उच्च स्तर की होगी. शिक्षा में उत्कृष्टता, गुणवत्ता और नवाचार के लिए सबसे महत्वपूर्ण आधार प्रशिक्षित, प्रतिबद्ध और समर्पित अध्यापक हैं. किसी भी स्कूल या बड़े संस्थान की साख उसके अध्यापकों, प्राध्यापकों और प्रबंधकों की नियति, लगनशीलता, कर्मठता और सत्य-निष्ठा पर निर्भर करती है. इस शाश्वत सत्य को सरकारों को ही नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज को भी स्वीकार करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

