समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 17 से 21 अगस्त 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में हल्की-हल्की वर्षा हाेने की संभावना है तथा कहीं-कहीं मध्यम वर्षा भी हो सकती है. समस्तीपुर, दरभंगा तथा मुज़फ़्फ़रपुर में 22 से 23 अगस्त को अच्छी वर्षा हाे सकती है. पूर्वी चम्पारण तथा पश्चिमी चम्पारण के एक दो स्थानों में 21 से 22 अगस्त को भारी वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में पुरवा हवा चलने का अनुमान है. औसतन 10 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. मंगलवार का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
शिक्षा कार्यशाला में मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने पर विमर्श
शाहपुर पटोरी: बिहार दलित विकास समिति द्वारा मिथिलांचल दलित विकास समिति के डॉ. जोस सभागार में शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था के सचिव नवल भक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य समन्वयक राधा मोहन सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निर्धन परिवार के उच्च स्तर की शैक्षणिक विकास हेतु पठन-पाठन सामग्री एवं ट्यूशन करने के लिए संस्था आर्थिक सहयोग प्रदान करती है. मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित कर युवाओं को समाज के विकास एवं राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका बढ़ानी है. कार्यक्रम को राघव नायक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर बबली कुमारी, ऋतिक कुमार, खुशी कुमारी, श्वेता कुमारी, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है