21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:निरीक्षण में गायब मिले स्वास्थ्य प्रबंधक, नोटिस

स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार की शिकायत मिलने के बाद बीडीओ अरुण कुमार निराला और प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा ने शनिवार को निरीक्षण किया.

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार अपने कार्य से अनुपस्थित चल रहे स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार की शिकायत मिलने के बाद बीडीओ अरुण कुमार निराला और प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में कर्मियों ने हेल्थ मैनेजर के लगातार अनुपस्थित रहने की बात बताई. लोगों ने भी बताया कि 15 अगस्त के बाद लगातार हेल्थ मैनेजर अपनी ड्यूटी से गायब रह रहे हैं. बताया जाता है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन हाजिरी बनाने का प्रावधान है. जब बीडीओ ने ऑफलाइन रजिस्टर की जांच की तो चौंकाने वाले मामले सामने आये. लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद स्वास्थ्य प्रबंधन की हाजिरी बनाई गई थी. इस माजरे को देख अधिकारी अचंभा में पड़ गये. अधिकारी का कहना था कि जब गत एक सप्ताह से स्वास्थ्य प्रबंधक सीएचसी में नहीं आ रहे हैं फिर उनकी उपस्थिति कैसे दर्ज हो रही है. इस बाबत बीडीओ ने क्षेत्र में निरीक्षण करने निकले प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर प्रसाद से बातचीत की तो उन्होंने बताया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हेल्थ मैनेजर से एक दिन पूर्व ही स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीडीओ ने मौके पर मौजूद डॉ शरीक हुसैन से ओपीडी की बाबत जानकारी ली. प्रमुख प्रतिनिधि और बीडीओ ने दवा काउंटर पर मौजूद रोगियों से पूछताछ करते हुये दवा वितरण का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि संबंधित मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि सरकार के नियमानुसार सभी रोगियों को उचित सहूलियत मिले इसके लिये सभी कर्मियों को ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर निरंजन कुमार, बिनोद कुमार, हिमांशु कुमार, अर्चना कुमारी, महेंद्र ठाकुर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel