हसनपुर . प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के डुमरा पटोरी वार्ड 13 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 193 पर सीएचओ वीणा कुमारी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए डीवाईएफ के अविनाश कुमार सिंह, आशा, आंगनबाड़ी सेविका को स्वस्थ रहने के नुस्खे बताते हुए स्वास्थ्य जांच की. बताया कि लाभार्थियों के साथ बच्चों का टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, चार से अधिक एएनसी जांच, परिवार नियोजन, प्रसव पूर्व व पश्चात खतरे के लक्षण के पहचान पर चर्चा की गई. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपील की. मौके पर वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

