Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर से पुलिस ने एक युवती को बरामद करते हुए न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया. जहां से कोर्ट के निर्देश पर उसे परिजन को सौंपे जाने की अनुमति मिली. उसे परिजन को सौंप दिया गया है. इस बाबत मामले के अनुसंधानकर्ता थाना के दारोगा श्वेता कुमारी के द्वारा बताया गया कि 11 अगस्त को एक युवती के फरार होने की सूचना घर वालों के द्वारा पुलिस को दी गई थी. हालांकि इस मामले में किसी को आरोपित नहीं किया गया था. अज्ञात के विरुद्ध छानबीन की जा रही थी. पुलिस ने सोमवार को उसे बरामद करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां युवती ने बयान दिया कि वह अपने मर्जी से अपने ननिहाल गई थी. कोर्ट ने निर्देश दिया कि उसे परिजन को सौंपा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

