Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और अनुशासनपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जायेगी. डीईओ के निर्देशानुसार परीक्षा कार्यक्रम 10 सितम्बर से शुरू होगा. पहले दिन विज्ञान और गणित की परीक्षा होगी. 11 सितम्बर को हिन्दी (अहिन्दी भाषी छात्रों के लिए द्वितीय भाषा) और गणित की परीक्षा ली जायेगी. 12 और 14 सितम्बर को सह-शैक्षिक गतिविधियों का समेकन होगा. 13 सितम्बर को हिन्दी/उर्दू/बांग्ला व संस्कृत की परीक्षा होगी. 16 सितम्बर को अंग्रेजी की परीक्षा ली जायेगी. वहीं 17 और 18 सितम्बर को कक्षा 1 और 2 के बच्चों का मौखिक मूल्यांकन होगा. गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों की परीक्षा मौखिक रूप से ली जायेगी. इसके प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल से उपलब्ध कराए जायेंगे. वहीं कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा मुद्रित प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका से कराई जायेगी. कक्षा 3 के बच्चों का शारीरिक शिक्षा व कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा. इसी तरह कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का व्यवसायिक शिक्षा, कंप्यूटर और कला का मूल्यांकन भी स्कूल स्तर पर ग्रेडिंग पद्धति से किया जायेगा. इसके अलावा कक्षा 7 और 8 के बच्चों का कंप्यूटर विषय का मूल्यांकन भी विद्यालय स्तर पर होगा. 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. इस दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा. कक्षा 3 से 8 तक की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल कॉम्प्लेक्स स्तर पर होगी, जबकि कक्षा 1 और 2 की मूल्यांकन प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर ही होगी. डीईओ ने स्पष्ट किया है कि प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का वितरण और संग्रहण वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ किया जायेगा. सभी स्तरों पर गोपनीयता बनाये रखने के लिए संबंधित कर्मियों से शपथ पत्र लिया जायेगा. प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका बीआरसी समस्तीपुर से सभी प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बाद प्रखंड स्तर से विद्यालयों तक वितरण सुनिश्चित किया जायेगा. मूल्यांकन पूरा होने के बाद 27 सितम्बर को सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) आयोजित की जायेगी. इसमें बच्चों की प्रगति साझा की जायेगी और उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को हस्ताक्षर के साथ दी जायेंगी. डीईओ ने कहा है कि ग्रेड सी, डी और ई पाने वाले छात्रों के लिए विशेष रणनीति बनाई जायेगी, ताकि उनकी पढ़ाई बेहतर हो सके. निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान दो छात्रों के बीच कम से कम दो फीट की दूरी रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

