27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: 10.31 करोड़ से बनेगा खेल भवन सह व्यायामशाला

जिले के खेल प्रेमियों के लिये बड़ी खुशखबरी है. अब भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वाडों, मार्शल आर्ट, टेबल टेनिस जैसे इंडोर गेम वाले खिलाड़ियों को स्पॉट की तलाश में इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समस्तीपुर : जिले के खेल प्रेमियों के लिये बड़ी खुशखबरी है. अब भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वाडों, मार्शल आर्ट, टेबल टेनिस जैसे इंडोर गेम वाले खिलाड़ियों को स्पॉट की तलाश में इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा. शहर के बीचोबीच आरएसबी इंटर विद्यालय में 10.31 करोड़ की लागत से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होने वाला है. जिसमें इन सभी इंडोर गेम के लिये बेहतर व्यवस्था होगी. इसके साथ नियमित व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी. जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि इस पर 10 करोड़ 31 लाख 42 हजार की राशि खर्च होगी. इसके लिये विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है. कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है. खेल भवन के बनने से जिले में खेल को बढ़ावा मिलने के साथ साथ खिलाड़ियों को खेल के अत्याधुनिक उपकरण एवं सुविधाएं मिलेगी. वास्तुविद नक्शा मॉडल-2 के साथ वास्तुविद लेआउट नक्शा एवं सभी तलों का वास्तुविद नक्शा (जी 3) पर सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है.

भू-तल में होगा व्यायामशाला

खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद जगह के अभाव में विभिन्न खेलों के लिए नियमित अभ्यास करने के लिए भटकने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास करने का अवसर मिल जाएगा और वह राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए दक्ष हो सकेंगे. व्यायामशाला भवन की चारों तरफ चारदीवारी भी होगी, जिसकी ऊंचाई छह फीट होगी. जहां ताइक्वांडो, कुश्ती, कबड्डी, वुशु आदि खेलों के लिए जगह का निर्धारण होगा, जहां एक मैट लगेगा. वहीं व्यायामशाला हाल, मल्टी जिम, जिम उपकरण, ट्रेड गिल, वेटलिफ्टिग, चेंजिग रूम और महिला पुरुष प्रसाधन कक्ष के अलावा जेनरेटर कक्ष की भी सुविधा रहेगी. इस परिसर में पार्किंग क्षेत्र का भी निर्माण होगा, जो सेट से कवर किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक भू-तल पर व्यायामशाला व द्वितीय तल पर जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय भी होगा. खेल भवन के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद जिले के खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास का अवसर मिलेगा और वे अपनी ऊंची उड़ान को पंख दे पायेंगे.

छह सदस्यीय संचालन समिति गठित

खेल भवन सह व्यायामशाला के संचालन के लिए छह सदस्यीय संचालन समिति गठित की गयी है. डीएम अध्यक्ष, एसपी, सीएस, डीईओ, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता सदस्य व जिला खेल पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे. वही खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण के दौरान गुणवत्ता की जांच के लिए समय समय पर अनुश्रवण भी किया जाएगा. इसके लिए भी एक समिति गठित की गयी है. जिसमे एसडीओ सदर अध्यक्ष होंगे. जिला खेल पदाधिकारी सदस्य सचिव, बिहार राज्य भवन निर्माण के उप महाप्रबंधक, सीओ समस्तीपुर, आरएसबी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदस्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel