Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के अस्पताल के सभागार में मातृ एनीमिया विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. इसमें आशा फेसिलेटर व आशा ने भाग लिया. इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम, पहचान एवं प्रभावी प्रबंधन को सुदृढ़ करना था. इस दौरान मातृ एनीमिया की परिभाषा, कारण, लक्षण, गर्भावस्था पर इसके प्रभाव, समय पर जांच, आयरन, फोलिक एसिड के सेवन, आहार विविधता एवं नियमित पर्यवेक्षण पर चर्चा की गयी. एएनएम व सीएचओ को अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को समय पर स्क्रीनिंग कर एनीमिया को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया. उन्मुखीकरण सत्र में मातृ पोषण, परामर्श, कौशल, लाभार्थियों की काउंसलिंग व सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए इसकी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचारित करने की के लिए निर्देश दिया गया. प्रतिभागियों के अनुभव को साझा एवं फील्ड स्तर पर आने वाली चुनौतियों की भी चर्चा हुई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, बीएमसी राजकुमार लाल, रंजीत कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, गणेश कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

