कल्याणपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने रविवार को पलायन रुको नौकरी दो यात्रा के क्रम में कल्याणपुर चौक पर एक नुक्कड़ सभा की. संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि एक आजादी की लड़ाई महात्मा गांधी ने लड़ी थी .वह देश को आजाद कराया था .दूसरी लड़ाई बिहार के युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है, ताकि बिहार के युवा जो पलायन कर दूसरे राज्यों में जा रहे उन्हें पलायन नहीं करना पड़े . बिहार में युवाओं को नौकरी देना सरकार का प्रथम कर्तव्य है. जिसमें वर्तमान एनडीए सरकार पूर्णतया असफल रही है. इसको देखते हुए जन-जन तक पहुंच कर आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह पदयात्रा की जा रही है. ताकि युवाओं को अपना अधिकार प्राप्त हो सके. मौके पर संबोधित करने वालों में कांग्रेस नेता अनीता राम, सनंतन कुमार उर्फ बालाजी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय सहित कई नेता शामिल रहे. वहीं बरहेता चौक पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ने भी पाग चादर फूल माला देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है