दलसिंहसराय . बिहार विधानसभा निर्वाचन के नामांकन प्रकिया के आखिरी दिन उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सामान्य प्रेक्षक अभिषेक सिंह का विस्तृत भ्रमण कार्यकम क्षेत्र में हुआ. इस क्रम में उन्होंने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया की जांच की. साथ ही निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने शिकायत पंजी, हेल्प डेस्क, नामांकन कक्ष एवं दस्तावेज संधारण आदि प्रक्रिया का अवलोकन किया. क्षेत्र भ्रमण के कम में मतदान केन्द्र संख्या 296, 297 मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में जाकर वहां के छात्र-छात्राओं के साथ वार्तालाप किया. वहां उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर को और समतल बनाया जा सकें ताकि दिव्यांग मतदाताओं एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओ को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. मूलभूत सुविधा आदि को देखकर एवं छात्राओं से रंगोली बनाने के कम में वार्तालाप करते हुए अति प्रसन्नता जाहिर की. पुनःइसी मतदान केन्द्र पर भ्रमण करने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

