Samsatipur : सिंघिया . प्रखंड के शुम्हा ड्योढ़ी में 24 कुण्डीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसमें 501 कुमारी कन्याओं ने गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान रथ पर सवार श्रृषि-मुनियों की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही. यह कलश शोभा यात्रा शुंभा डृयोढी, वंगरहट्टा, पिपरा चौक, हरदिया गांव में घूमते हुए विधिवत मंत्रोचारण के साथ यज्ञ मंडप पर पहुंच कर स्थापित किया गया. यज्ञ स्थल पर शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली नायक गणेश पतवार, राम शर्मा, कार्तिके शर्मा, कृष्ण शर्मा व लक्ष्मण शर्मा की टोली ने मंत्रोच्चार के साथ ही कलश पूजन एवं कलश स्थापित किया. इस टोली के नायक गणेश परासर ने कहा युग ऋषि राम शर्मा आचार्य की भविष्यवाणी परिलक्षित होती दिख रही है. विश्व के अन्य देशों में काफी उथल-पुथल चल रही है. युग परिवर्तन अवश्य ही होगा. भारत देश फिर से विश्व गुरु बनेगा. धरती पर स्वर्ग अवतरण और मानव में देवत्व की उदय होगा. यज्ञ समिति चेतना के द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया है जो 10 अप्रैल को कलश शोभा यात्रा, 6 बजे संध्या से संगीत प्रवचन, 11 अप्रैल 8 बजे से देव पूजन एवं महायज्ञ, 6 बजे से संगीत प्रवचन, 12 अप्रैल 8 बजे से महायज्ञ एवं संस्कार, 13 अप्रैल 8 बजे से महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार, 1 बजे टोली विदाई यज्ञ समापन कार्यक्रम होगा. गायत्री शक्ति पीठ रोसड़ा के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा की अध्यक्षता में यज्ञ संचालित है. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सचिव दिलीप सिंह, यज्ञ संचालन सहयोगी सचिन कुमार प्रवीण, अमित कुमार पप्पु, उषा कुमारी, सविता कुमारी, रामभजन मंडल, राज कुमारी चौरसिया, राज कुमार, रामवृक्ष राय, लक्ष्मी देवी सहित ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है